खबरगुरु (भोपाल) 26जून। मध्यप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है। लोग दुकानें खोल सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा शनिवार सोशल मीडिया पर की है।
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। एम पी में पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं। रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। सिर्फ रात का कालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। अब एमपी में पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। एक्टिव केस भी घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं। रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। पूरे प्रदेश में सिर्फ रात को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा।