खबरगुरू (छतरपुर) 6 मार्च। मध्यप्रदेश के छतरपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई ने रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
छतरपुर के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। टीआई अरविंद कुजूर शहर के पेप्टेक टाउन में रहते थे। टीआई दिनभर थाने नहीं पहुंचे थे और शाम को उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई। उनकी दो बेटियां भी है। घटना के वक्त परिवार घर पर नहीं था, जानकारी मिलते ही परिवार घटना स्थल के लिए निकल गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के पहले टीआई फोन पर बात कर रहे थे। बाद में घर के अन्दर जाकर खुद को गोली मार ली। परिवार के आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। टीआई ने खुद को गोली क्यों मारी पुलिस जांच कर रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।