खबरगुरू (भोपाल) 28 दिसंबर। मध्यप्रदेश पिछले चार दिन से घने कोहरे के आगोश में है। आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने जाने की संभावना है।
नए साल की शुरुआत बदले हुए मौसम से
30 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचने वाला है। उसके असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आने से बादल छाने लगेंगे। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर रुक-रुककर वर्षा हो सकता है। नये साल के शुरूआत में प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो ग्वालियर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।