खबरगुरु (भोपाल) 14 मई। मध्य प्रदेश को फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिलेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया। उन्होंने ज़िला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को हालात को देखते हुए इसका फैसला लेने का अधिकार दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने कहा कि उम्मीद है जल्दी ही कोरोना संकट खत्म होगा और जीवन सामान्य होगा। हमें कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना है। संक्रमण की चेन तोड़ना है।
जहां संक्रमण की दर बहुत नीचे है वहां कर्फ्यू हटाया जा सकता है। लेकिन बहुत सोच समझकर वैज्ञानिकों से बात करके फैसला लेना। हमें वायरस के रहते हुए ज़िंदगी को जीने की आदत डालना होगी। पूरे एहतियात के साथ हमें घरों से निकलना होगा।
[box type=”shadow”]
प्रदेश में नहीं होगी दसवीं की परीक्षा, बारहवीं की परीक्षा स्थगित कर दी
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में दसवीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। 12वीं की परीक्षा भी स्थगित की गई है। परिस्थितियों के सामान्य होने पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 20 दिन पहले नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
[/box]