खबरगुरु (भोपाल) 4 फरवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीएम ने पाबंदियों को जारी रखने का निर्णय लिया है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में भले ही कमी आ रही है परंतु संक्रमण का खतरा अभी टला नही है।
प्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा। विवाह समारोह में ज्यादा से ज्यादा 250 मेहमानों के शामिल होने की इजाजत होगी। उठावना और अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग शिरकत कर सकते हैं। सभी प्रकार के मेले (धार्मिक और व्यावसायिक) नही हो सकेंगे। राजनीति, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन आदि आयोजनों में 250 व्यक्तियों की सीमा तय की गई। बंद हॉल में क्षमता से 50 प्रतिशत उपस्थिति के ही आयोजन हो सकते हैं। सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, कोचिंग क्लासेस, स्कूल-कॉलेज, मॉल पर जाने के लिए दोनों डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य रहेगा।[/box]