🔴 इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
खबरगुरु (नर्मदापुरम) 29 जनवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना की तरह अब ‘लाडली बहना’ योजना आएगी। सीएम ने निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की महिलाओं को 1000 रुपए माह यानी हर साल 12,000 दिए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ये ऐलान शनिवार को नर्मदापुरम में किया है।
इस योजना पर पांच वर्षों में 60 हजार करोड़़ रुपए खर्च होने का अनुमान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा जी के पवित्र तट पर अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी। अब लाडली बहना योजना बनाई जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की महिलाओं को 1000 रुपए माह यानी हर साल 12,000 दिए जाएंगे। इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना पर पांच वर्षों में 60 हजार करोड़़ रुपए खर्च होने का अनुमान हैं।
नर्मदा जयंती के साथ ही नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर सभी घाटों की सफाई के साथ ही रंगाई, पुताई, विद्युत सजावट की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के साथ नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने 79 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।