मुंबई के डोंगरी इलाके में जेजे फ्लाइओवर के पास 5 मंजिला इमारत गिरने की खबर है. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे में अभी तक 25 लोगों को बचा लिया है. जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बिल्डिंग के मलबे में 25 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. ये हादसा भिंडी बाजार के बोरी मोहल्ला में हुआ. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग की दो मंजिले अवैध रूप से बनाई गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ. ये बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 15 परिवार रहते थे.
एनडीआरएफ की टीम और दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर राहत और बचाव के काम में जुटी हैं. चश्मदीदों ने जी मडिया को बताया है कि इस बिल्डिंग की पहली मंजिल पर प्ले स्कूल था. स्कूल सुबह 9 बजे शुरू होना था. ये हादसा स्कूल शुरू होने से आधे घंटे पहले हुआ. घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया है.