खबरगुरू (रतलाम) 26 मार्च। रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दो ग्रुपों में रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया है। दोहरे हत्याकांड के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबक 14 अन्य आरोपी अभी फरार है।
यह था मामला
21 व 22 मार्च की दरमियानी रात महू-नीमच हाईवे पर स्थित कांडरवासा फंटे के गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को केशव गुर्जर (29 साल) और गजेंद्र उर्फ गज्जू (30 साल) के दो युवकों की लाश मिली थी। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। घटना स्थल से कुछ दूर पर एक बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली थी। पुलिस ने फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा सायबर सेल की मदद से कई सबूत एकत्र कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

एसपी राहुल कुमार लोढा ने मंगलवार दोपहर पत्रकारवार्ता में हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि केशव गुर्जर और गजेंद्र सिंह डोडिया अपने एक मित्र कुलदीप जाट के जन्मदिन पर गए थे। देर रात वे पार्टी में से अपने घर आने के लिए बाइक से निकले थे। उसी दौरान आरोपितों ने चारपहिया वाहन से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। केशव और गजेन्द्र बाइक से गिर गए। आरोपियों ने घायल केशव और गजेंद्र की हाकीए फावड़े से जमकर पिटाई की। इसमें दोनों की मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद आरोपियों ने गुमराह करने के लिए हत्याकांड को दुर्घटना दिखाने के प्रयास में लगे। दोनों के शव को एक कार में एवं उनकी बाइक को दूसरी कार में डालकर हाईवे पर रख कर चले गए।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया नामली क्षेत्र में सावरिया और विश्वास गुट के बीच यह विवाद 4 सालो से चल रहा था। पूर्व में जेल में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और बाहर एक-दूसरे को धमकाने की घटना भी हो हुई थी। वर्चस्व की लड़ाई इनके बीच विवाद का कारण बनी। दोनों मृतक केशव और गजेंद्र सावरिया ग्रुप से जुड़े थे, जबकि आरोपी विश्वास ग्रुप से जुड़े हुए हैं।
ये है आरोपी
हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपी
- सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार (29) निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम ( कुल अपराध -12 )
- राहुल पिता शंकरलाल जाट (30) निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा.मु.कस्तुरबा नगर रतलाम ( कुल अपराध -06 )
- बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर (31) निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम ( कुल अपराध -02 )
- शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपली चौक नामली ( कुल अपराध -05 )
- अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली ( कुल अपराध-01)
- योगेश पिता भवरलाल राठौर (23) निवासी होली चौक नामली ( कुल अपराध-01)
- अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली ( कुल अपराध-01)को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है
हत्याकांड के फरार आरोपी
- कान्हा जाट निवासी नेगडदा
- दीपक जाट निवासी नेगडदा
- प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा
- समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा
- रोहित कुमावत निवासी नामली
- दीपक गेहलोत निवासी नामली
- विजय मेट निवासी नामली
- सौरभ गेहलोत निवासी नामली
- सौरभ रोगें जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम
- राजाराम चौधरी निवासी जड़वासा कला
- दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम
- चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा
- ध्रुव जाट निवासी नामली
- भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया की पुलिस तलाश कर रही है।