खबरगुरू (रतलाम) 8 अगस्त। मध्य प्रदेश NEET काउंसलिंग 2024 पूरे राज्य में विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होगी। 21 अगस्त को एमपी की मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चुन सकते है ।
रतलाम के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के नीट एक्सपर्ट डॉक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट 2024 की काउंसलिंग 12 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है । इस काउंसलिंग में मध्य प्रदेश के मूल निवासी जिनके पास डिजिटल मूल निवास सर्टिफिकेट होगा वही रजिस्ट्रेशन करवाने कि पात्रता रखेगा । इस काउंसलिंग के द्वारा मध्य प्रदेश के 26 एमबीबीएस एवं 16 बीडीएस कॉलेज में प्रवेश मिलेगा । डॉक्टर कुमावत ने बताया कि काउंसलिंग से पूर्व सारे आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार रख ले ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो, साथ हि काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस फिलिंग का भी खास ध्यान रखना होगा। वही कॉलेज को प्राथमिकता से भरे जिसमें आप अपना प्रवेश लेना चाहते हो । काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ होगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं 21 अगस्त को एमपी की मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें आप अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चुन सकते है ।
आवश्यक दस्तावेज़
# 10th, 11th, 12th मार्कशीट
# मूल निवास प्रमाण पत्र
# जाति प्रमाण पत्र
# नीट का स्कोर कार्ड
# नीट का रजिस्ट्रेशन फ़ार्म
# नीट का एडमिट कार्ड
# आधार कार्ड
# गेप सर्टिफ़िकेट
# SLC एवं माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट
# आय प्रमाण पत्र
प्रक्रिया :-
# 12 अगस्त को रजिस्ट्रेशन
# 21 अगस्त को MP की मेरिट लिस्ट
# 22 से 26 अगस्त तक चॉइस फ़िलिंग
# 29 अगस्त को कॉलेज अलॉटमेंट रिज़ल्ट
# 31 अगस्त से 7 सितंबर तक रिपोर्टिंग एवं एडमिशन प्रोसेस
ये सावधानियां रखें # अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले गवर्मेंट कॉलेज भरने हैं । # यदि आप सिर्फ़ MBBS चाहते हैं तो MBBS के ही कॉलेज भरे BDS के नहीं क्योंकि यदि आपको कोई भी कॉलेज अलॉट होता है तो आपको उसमें 1 बार एडमिशन लेना ही रहेगा तभी आप अपग्रेड कर पाएंगे। # आपको अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज नहीं मिलने पर अपग्रेड करवाना होगा जो की एडमिशन के समय ही संभव होगा । अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कोई भी विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट पर भी संपर्क कर सकता है।