ख़बरगुरु (दिल्ली) 26 दिसंबर : NIA ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर छापेमारी कर बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है। एनआईए के डीजी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुल 17 जगहों पर हमने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए संदिग्धों के पास से 7.5 लाख रुपए कैश, करीब 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड्स और लैपटॉप बरामद किए हैं।
ये पूरा मॉडल ISIS पर आधारित था और उत्तर प्रदेश-दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय था।
एनआईए ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि कई महत्वपूर्ण लोग और नेता निशाने पर थे। जिस हिसाब की तैयारी की गई थी, उससे ऐसा लगता है कि भविष्य में रिमोट कंट्रोल और फिदायन हमले करने की योजना थी। यह आईएसआईएस से प्रेरित नया मॉड्यूल है। आरोपी विदेशी एजेंट के साथ संपर्क में थे।