खबरगुरू (रतलाम) 27 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है। नामांकन भरने के अंदाज भी बिलकुल जुदा हैं। कोई ट्रेक्टर तो कोई बैलगाड़ी से पहुंच रहा है। अलग-अलग अंदाज में नामांकन पत्र भरने पहुंच रहे है उम्मीदवार। रतलाम ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार मथुरालाल डामर ट्रैक्टर चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो रतलाम ग्रामीण कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह डिंडोर आज बैलगाड़ी लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे । वहीं रतलाम शहर विधानसभा के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने नामांकन भरने से पहले कालिका माता को प्रणाम कर पूजा अर्चना की। उसके बाद उम्मीदवार पारस सकलेचा रैली के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, प्रदेश महासचिव यास्मीन शेरानी, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।
रतलाम जावरा विधानसभा से विशाल नामांकन रैली के साथ पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, सांसद सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा उपस्थित रहे।
गड़बड़ा गए पार्टियों के समीकरण जब बागी हुए नेता
म.प्र. विधानसभा चुनाव 2023 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज हुए नेता निर्दलीय रूप से फॉर्म भर रहे हैं जिससे पार्टियों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। जयस के समर्थन पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डॉ. अभय ओहरी पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए नामांकन फार्म दाखिल करने पहुंचे।
जानिए विधानसभा क्षेत्र में किसने भरा नामांकन
रतलाम शहर
जिले की रतलाम शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पारस सकलेचा, भारतीय जनता पार्टी से चेतन्य काश्यप, भारतीय स्वर्णिम युग पार्टी से विजयसिंह यादव द्वारा नाम नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
रतलाम ग्रामीण
जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से लक्ष्मणसिंह डिंडोर तथा निर्दलीय डॉ. अभय ओहरी द्वारा नाम नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
जावरा
जावरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से डॉ. राजेंद्र पांडेय तथा भारतीय स्वर्णिम युग पार्टी से विजयसिंह यादव द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
सैलाना
जिले की सैलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से हर्षविजय गहलोत गुड्डू द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
आलोट
जिले की आलोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय रमेश मालवीय तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रेमचंद गुड्डू एवं निर्दलीय प्रेमचंद गुड्डू द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।