खबरगुरु (रतलाम) 1 फरवरी। “कहना है” आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा स्टेज एंड आर्टिस्ट इवेंट रविवार को आनंद बिग मॉल स्थित इंडियन कैफे के शुभारंभ पर आयोजित हुई। शहर एवं आसपास के क्षेत्र से आए विभिन्न कलाकारों ने कविता, गीत-संगीत, डांस एवं लाइव पेंटिंग के साथ शानदार प्रस्तुति दी।
शहर के पहले अनप्लग बैंड “मेरी पहचान” ने देशभक्ति गीतों को रॉकिंग अंदाज में प्रस्तुत कर शाम की शुरुआत की। कलाकारों में नारायण पोरवाल, अंजनी कुमार पांडे, प्रथम करमैया, गुनगुन टाक, वसीम हिंदुस्तानी, जतिन, संदेश पचोरी आदि ने कविता पाठ किया वहीं रक्षित मेहता, अंकित बोरासी, अमन जैन, राधिका व्यास, रवी रॉय, रुद्राणी टांडेल, अतिशय जैन, ऐश्वर्या योगी, विशाल बोरासी, वत्सल व्यास, प्रिंस गांधी, सीमा सिंह आदि ने अपने गीतों से शानदार शाम को सजाया।
नए अंदाज में किशु भाटिया एवं जयदीप ने रॅप सॉन्ग प्रस्तुत किया। मीनाक्षी टाक ने प्रधानमंत्री की रिवर्स पेंटिंग बनाकर दर्शकों को ना सिर्फ अचंभित किया बल्कि यह प्रस्तुति सभी दर्शकों को देश प्रेम से ओतप्रोत कर गई। मोहित बिहारी, दृष्टि, चेष्टा मंडलोई, जयेश रायकवार, राकेश मकवाना, मंजू बोरासी ने अपनी नृत्य कला से मंच को अत्यधिक ऊर्जा से भर दिया।आयोजक असीम पंड्या ने बताया कि इस नव वर्ष में अलग और रोचक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस इवेंट को स्टेज एंड आर्टिस्ट नाम से ना सिर्फ आगे बढ़ाया जाएगा बल्कि सभी कलाकारों को दूसरे शहरों में भी अपनी कला प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा ताकि अन्य शहरों की तरह रतलाम भी एक आर्टिस्ट हब के रूप में जाना जाए।
इंदौर से पधारे इंडियाना कैफे के मालिक एस. के. मिश्रा ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि रतलाम में सभी कलाकार यदि कहना है जैसे मंच से जुड़े रहें तो आने वाले समय में अन्य शहरों की तरह रतलाम भी अपने कलाकारों के साथ एक आर्टिस्ट हब के रूप में उभर कर आ सकेगा। कार्यक्रम के अंत में “मेरी पहचान” अनप्ल्गड बैंड के मोहित सोनी, अंकित बोरासी, हर्ष कनोजिया, विशाल बोरासी एवं गायक असीम पंड्या ने अन्य कलाकारों के साथ म्यूजिकल मस्ती द्वारा इस शाम का समापन किया गया।
इस मौके पर आनंद बिग मॉल के सुरेश जी और एन वाई सिनेमा के जी. एस. मिश्रा के साथ शहर के डिजिटल प्लेटफॉर्म रतलामी दुनिया, रतलाम मेरी जान, रॉक ऑन डांस एकेडमी, रतलाम वाले, हमारे अधिकार न्यूज़ चैनल रतलामी आर्टिस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रतलामी एंकर असीम पंड्या एवं गुनगुन टाक ने किया।