खबरगुरु (रतलाम) 10 मई। जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन लगातार संक्रमण रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है बावजूद इसके नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के केश काउंटर पर भीड़ देख कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नया आदेश जारी किया है। बिजली बिल, जलकर और संपत्ति कर के ऑफलाइन भुगतान पर रोक लगा दी है। यह रोक 17 मई तक प्रभावी रहेगी।
[box type=”shadow”]
भीड़ एकत्रित हुई तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने यह रोक विद्युत वितरण कंपनी और नगर निगम के काउंटरोंं पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए लगाई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 17 मई तक किसी भी प्रकार के ऑफलाईन बिल भरने पर रोक लगाई है। कलेक्टर ने विभागो को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि काउंटर पर भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही कहा कि यदि भीड़ एकत्रित हुई तो जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग पर कार्रवाई की जायेगी।
[/box]