ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 1 मार्च : भारत की मौजूदगी के चलते पाकिस्तान ने ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कारपोरेशन यानी OIC की बैठक का पाकिस्तान ने बहिष्कार कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को OIC द्वारा विशेष अतिथि के तौर पर बुलाने को लेकर बौखलाया हुआ है। भारत को इस मंच पर आमंत्रित किया जाना पाकिस्तान के लिए करारा झटका माना जा रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज कहा कि चूंकि भारतीय विदेश मंत्री को यहां आमंत्रित किया गया है इसलिए पाकिस्तान इसमें हिस्सा नहीं लेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामिक सहयोग संगठन(ओआईसी) देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेते हुए बैठक को संबोधन करते हुए कहा कि भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, किसी धर्म के नहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति सिखाता है। सुषमा ने कहा कि आतंकवाद में न जाने कितनी जिंदगियां तबाह हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म और संस्कृति का सम्मान है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंक को पनाह देने वाले देशों को समझाना होगा और इसका ठोस हल निकालना जरूरी। आतंकवाद ने अपने पैर काफी फैला लिए हैं जिनको रोकना होगा। आतंकवाद किसी एक देश के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
पहली बार भारत को मिला न्योता
सुषमा स्वराज एक मार्च यानी आज अबू धाबी में बैठक के उद्घाटन सत्र को सम्मानित अतिथि के रूप सुषमा स्वराज को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में न्योता दिया गया है।। अधिकारियों ने इस बैठक में भारत को आमंत्रित किए जाने को अरब और मुस्लिम-बहुल देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों में विदेश नीति की महत्वपूर्ण सफलता बताया है।