खबरगुरु (मुंबई) 6 फरवरी। भारत रत्न लता मंगेशकर का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लता दीदी के निधन से आज पूरा देश शोक में है। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता दीदी को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। लता दीदी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच गया है, अब से कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। महाराष्ट्र सरकार ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए 7 फरवरी को अवकाश घोषित किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। लता दीदी के पार्थिव शरीर पर फूल रखा और झुककर उन्हें प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लता दीदी के परिवार वालों से बातचीत की।पीएम अब से थोड़ी देर पहले ही मुंबई पहुंचे थे। अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई के शिवाजी पार्क से 6:40 पर रवाना हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच गए हैं और किसी भी वक्त वो शिवाजी पार्क पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस मौजूद रहे।
शिवाजी पार्क में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, शरद पवार, पिशु गोयल, राज ठाकरे, अजीत पवार, छगन भुजबल, आदित्य ठाकरे, कैलाश खेर, जावेद अख्तर और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति। भारत रत्न लता मंगेशकर को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन किए और उनके लिए दुआ की। महानायक अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और मधुर भंडाकर ने भी लता दीदी को श्रद्धांजलि दी। अभिनेता आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन, बॉलीवु़ड सिंगर पंकज उधास ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।