खबरगुरू (रतलाम) 21 दिसंबर। यातायात नियमों की अनुपालना न करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी नजर रख रही है। नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखकर ऐसे वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की मुहिम चलाई गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 चार पहिया, 01 लोडिंग, 01 आटो रिक्शा व 02 दो पहिया कुल 14 वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालान जारी किए गए है।
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में दो बत्ती चौराह के आसपास नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की मुहिम चलाई गई है। आज दूसरे दिन भी थाना यातायात प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार हमराह आरक्षक आशिक मंसूरी द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम रतलाम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 चार पहिया, 01 लोडिंग, 01 आटो रिक्शा व 02 दो पहिया कुल 14 वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालान जनरेट किये गये है। शहर में यातायात सुधार हेतु नो-पार्किंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुध्द सतत् निरंतर ई-चालानी कार्यवाही चलेगी तथा वाहन चालक द्वारा दोबारा यही गलती दोहराई जाने पर वाहन चालक का लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।