खबरगुरू (नई दिल्ली) 7 मई। पहलगाम हमले के दो हफ्ते के बाद भारत ने मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारत ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया है। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद भारतीय सेना की ओर से पहली प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई। मीडिया ब्रिफिंग में दो महिला सेना अधिकारी शामिल हुई।
तीनों सेनाओं की ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका शामिल हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘पहलगाम का हमला बर्बरपूर्ण था। परिवारवालों के सामने उनके परिजनों को मारा गया। इस हमले का मुख्य उद्देश्य कश्मीर को फिर से उजाड़ने का था। हमले का उद्देश्य सांप्रदायिक भावना को भड़काना था।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका शामिल हैं। विक्रम मिसरी ने कहा हमले के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, उसने उल्टा आरोप लगाया। भारत के विरुद्ध आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इससे निपटना जरूरी है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। भारत का एक्शन नपातुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है।
भारतीय सेना की प्रेस कांफ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और च्वज्ञ दोनों में फैले हैं। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली। सैयदना बिलाल कैंप मुजफ्फराबाद में हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती थी। कोटली गुरपुर कैंप लश्कर का है। पुंछ में 2023 में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे। पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने गए थे और इन्हें हमने तबाह कर दिया। लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए। कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया।
