खबरगुरु (रतलाम) 21 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती द्वारा विरियाखेड़ी स्थित सिंधी गुरूद्वारा में सूर्य नमस्कार एवं एैच्छिक आसन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
योग करके सदैव निरोग रहा जा सकता है- विधायक काश्यप
सम्बोधित करते हुए क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि योग करके सदैव निरोग रहा जा सकता है। हर व्यक्ति को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पद्मश्री डॉ. लीला जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम के साथ-साथ वर्तमान में समय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण भी बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना चाहिए।
आरंभ में अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सूर्य नमस्कार एवं एैच्छिक आसन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.सी. तिवारी, दीपेन्द्र ठाकुर, हर्ष आचार्य एवं योग प्रशिक्षक जितेन्द्र राणावत रहे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, अशोक जैन लाला, बलवंत भाटी, जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी, समाज अध्यक्ष आनंद कृष्णानी, समाजसेवी हीरा करमचंदानी एवं क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन भूषण व्यास ने किया। आभार क्रीड़ा भारती के जिला सचिव अनुज शर्मा ने माना।