खबरगुरु (नई दिल्ली) 18 फरवरी। भारत के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश एआर पटेल की अदालत ने गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। वहीं 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इन बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में 13 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, 8 फरवरी को सिटी सिविल कोर्ट ने 78 आरोपियों में से 49 आरोपियों को दोषी ठहराया था, एक आरोपी सरकारी गवाह बन गया तो उसे बरी कर दिया गया। बाकी 29 लोगों को सबूतों की कमी होने के आधार में बरी कर दिया गया था।
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहला बम धमाका हुआ था। ये धमाका मणिनगर में हुआ था। मणिनगर उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसक्षा क्षेत्र था। इसके बाद 70 मिनट तक 20 बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।