खबरगुरू (नई दिल्ली) 10 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तानी सेना मोर्टार व अन्य हथियारों से गोलाबारी कर रही है। राजौरी, बारामुला में गोलियां चलाई जा रही है। श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है, इसके बाद वहां ब्लैक आउट कर दिया गया है।
सीजफायर घोषणा के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने उल्लंघन करते हुए फिर से गोलाबारी और फायरिंग शुरू कर दी है। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। श्रीनगर में धमाके सुने गए और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए। अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन मूवमेंट हुआ है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गईं। अभी तक ड्रोन न्यूट्रलाइज करने या डिटेक्ट करने की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर पोस्ट किया। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं।