खबरगुरू (पाकिस्तान) 11 मार्च। बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराने की मांग करने वाली बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया है और 6 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को भी मार दिया है। ट्रेन में 9 कोच थे, जिनमें 500 यात्री सवार थे। इसे हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर-8 में रोक लिया। सरकार यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
यह घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बोलान इलाके में ट्रेन सुरंग के अंदर पहुंची, जब यह हमला हुआ। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी।
आर्मी ऑपरेशन किया तो 182 बंधकों को मार देंगे’, ट्रेन हाईजैक के बाद BLA की सरकार को चेतावनी
BLA ने बयान जारी कर बताया कि उसने 182 पैसेंजर्स को बंधक बना रखा है। अब तक 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और एक ड्रोन भी मार गिराया गया है। । बीएलए (BLA) ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की जाती है तो वे सभी यात्रियों को मार डालेंगे। इन हत्याओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी। बीएलए के आतंकियों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है।