खबरगुरू (रतलाम) 1 नवंबर। रतलाम जिले के जावरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करना एक पटवारी को महंगा पड़ गया। इस मामले की शिकायत होने पर पटवारी हेमंत सोनी को निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में किसी भी शासकीय कर्मचारी के द्वारा राजनीतिक पार्टी के नेता का स्वागत नहीं किया जा सकता है। पटवारी हेमंत सोनी ने मुख्यमंत्री फूल माला से सीएम का स्वागत किया था।
मामला संज्ञान में आते ही कार्यालय अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) उपखंड जावरा द्वारा पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पिपलोदा रहेगा। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह बट की पात्रता रहेगी। पटवारी के विरुद्ध विभागीय जांच के लिए तहसीलदार तहसील जावरा जांचकर्ता अधिकारी एवं नायब तहसीलदार तहसील बड़ौदा को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।