खबरगुरु (रतलाम) 9 अगस्त। रतलाम में बुधवार रात सोशल मीडिया पर इस्लाम को लेकर की गई पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस चौकी पर पहुंचकर घेराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने चौकी परिसर में विवादित नारे भी लगाए। प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों की मांग थी कि इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उसका मकान तोड़ा जाए। एफआईआर और पुलिस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल सोशल मीडिया पर किसी लडकी के नाम से इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इसी पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी दिखी। बुधवार देर रात समाज के लोग बड़ी संख्या में हाट की चौकी पर पहुंचे और पुलिस चौकी का घेराव किया। घेराव की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच गए। थोड़ी देर में माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव भी बल के साथ हाट की चौकी पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा, सीएसपी अभिनव कुमार वारंगे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और समाज के इमरान खोकर और पार्षद वसीम ने लोगों को एफ आई आर पढ़कर सुनाई। पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने घेराव समाप्त किया। रात करीब 12 बजे तक थाने में भीड़ लगी रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा ने बताया कि थाना दीनदयाल नगर में 295 A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रकरण विवेचना में है। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।