Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: नियमों को ताक पर रखकर बोतल में पेट्रोल बेच रहे पेट्रोल पंप , हादसों को न्योता दे रहे हैं कुछ पेट्रोल पंप

खबरगुरु (रतलाम) 27 मई । उच्च व सर्वोच्च न्यायालय के बोतल में पेट्रोल न बेचने के आदेश का खुलेआम शहर में माखौल उड़ाया जा रहा है। शहर के कुछ पेट्रोल पंप पर खुलेआम बोतलों में पेट्रोल-डीजल भरकर बेचा जा रहा है। जबकि इस तरह से पेट्रोल देने पर प्रतिबंध है। कोई भी बोतल में पेट्रोल-डीजल न देने नियमों को फॉलो नहीं कर रहा है। इसके कारण कई बार हादसे देखने को मिले है। प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी चुप है। पेट्रोल सिर्फ वाहन में भरना है। अगर कोई खुला पेट्रोल लेने आता है तो उसे साफ तौर पर मना  करना होता है। हकीकत की तस्वीर को नियम बनाने और उनका पालन करवाने वाले जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए खबरगुरु शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर पहुंचा। 

हमारे साहब ने कहा है, हम तो बेचेंगे

शहर के मध्य दो बत्ती स्थित बाजपेयी पेट्रोल पंप पर धड़ल्ले से बोतल में पेट्रोल बिक रहा है। जब खबरगुरू ने कर्मचारी से जानना चाहा तो कर्मचारी ने बताया कि साहब ने ही कहा था बोतल में बेचने को। मौजूद एक कर्मचारी ने तो कह दिया हमारे साहब ने कहा है हम तो बेचेंगे। पेट्रोल पंपकर्मी से लेकर मैनेजर तक बोतल में पेट्रोल-डीजल देने से कतई परहेज नहीं कर रहे हैं। पंप पर मौजूद मैनेजर कोई भी बयान देने से बचते नजर आए। पंप संचालक का कहना है कि कुछ उपभोक्ता अपनी मजबूरी का हवाला देकर बोतलों में पेट्रोल भराकर ले जाते हैं।

बाजपेयी पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल बेचता पंप कर्मचारी
मैनेजर द्वारा मना करने के बाद बयान देने से बचते पंप कर्मचारी
बाजपेयी पेट्रोल पंप पर इस हालत में मशीन, कोई कर्मचारी भी नहीं मिला हवा भरने के लिए

पेट्रोल पंप पर मनमानी, हवा-पानी की सुविधा बेमानी

आम उपभोक्ता की सुविधाओं को नजरअंदाज करना आम बात हो गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आम उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी तथा वाहनों के टायरों में हवा भरने की व्यवस्था अनिवार्य कर रखी है। लेकिन यह सुविधाएं अधिकांश पंप पर मिलती नहीं हैं। इनके संसाधन शो-पीस के रूप में नजर आते हैं।  इसके तहत पेट्रोल पंप पर वाटर कूलर तथा टायर में हवा भरने के लिए मशीन लगी नजर आती है। अधिकांश पंपों पर यह सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं होती है। पेट्रोल पंप पर हवा, पानी 24 घंटे देने का दावा किया जाता है। परंतु शाम होते ही पेट्रोल पंप पर हवा भरने की मशीनों पर ताले लटक जाते हैं। वाहन चालक हवा भरने के लिए भटकते रहते हैं। इससे उपभोक्ताओं को टायरों में हवा के लिए इन पंपों के आसपास स्थित टायर पंचर की दुकानों पर जाकर हवा चेक करानी पड़ती है, जिसका भुगतान करना पड़ता है। जब ग्राहक द्वारा पेट्रोल पंप पर गाड़ी में हवा भरवाने के लिए कहा जाता है तो कभी मशीन खराब होने का हवाला देते हैं तो कभी कर्मचारी नहीं होने का बहाना बनाते हैं पंप पर मौजद अधिकारी। अधिकांश लोगो ने खबरगुरू को बताया कि शहर के अधिकतर पेट्रोल पंर पर सुविधाए नहीं मिलती है।

[box type=”shadow” ]

ये सुविधाएं होना अनिवार्य
– हवा भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन व कर्मचारी।
– वॉशरूम।
– फोन कॉल की सुविधा।
फर्स्‍टएड बॉक्स।
– फायर सेफ्टी डिवाइसेज।

[/box]

अभी तक मामला सामने नहीं आया था। पेट्रोल को बोतल में बेचना गलत है। आपने जानकारी दी है हम चेक करवाते है। ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।
एस एच चौधरी

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी

[divider]

सभी जरूरी सुविधाए पंप पर मौजूद होना चाहिए। पेट्रोल सिर्फ वाहन में भरना है इसके लिए सख्त निर्देश दिए है। अगर इसके बाद पंप पर खुला पेट्रोल बेचा जाता है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संजीव केशव पांडे
एसडीएम-शहर

 

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!