डॉ. हिमांशु जोशी
खबरगुरू (रतलाम) 4 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आए हैं। मोदी ने बंजली मैदान पर सभा को संबोधित किया। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 में प्रधानमंत्री की पहली सभा रतलाम में हुई है। इस दौरान मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इसमें 9 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे। मोदी सभा में 2 घंटे लेट पहुचे थे। मोदी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।
3 बजकर 49 मिनट पर पीएम नरेन्द्र मोदी और 2 बजकर 47 मिनट पर सीएम का का हेलीकॉप्टर रतलाम के बंजली में लैंड हुआ। 4 बजकर 4 मिनट पर पीएम मोदी मंच पर आए। सीएम चौहान ने मंच पर पीएम का स्वागत किया। उसके बाद रतलाम शहर विधानसभा प्रत्याशी चैतन्य काश्यप ने पीएम को थेवा आर्ट बेल्जियम ग्लास पर गोल्ड,कॉपर और सिल्वर से निर्मित फोटो फ्रेम भेंट की। फोटो फ्रेम रतलाम के राजेश सोनी ने 30 दिन की मेहनत से 5 ग्राम गोल्ड का उपयोग कर बनाई है।
जीत के जश्न पर खाएंगे लड्डुओं के साथ रतलामी सेव
4 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी ने अपना उद्बोधन भारत माता के जयकारों के साथ शुरू किया। प्रधानमंत्री ने रतलाम में कहा कि मैं खाटू शाम को प्रणाम करता हूं, मैं नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान को प्रणाम करता हूं। रतलाम आए और सेव नहीं खाया ऐसा नहीं चलता है। मोदी ने कहा 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मानेगा और वो लड्डुओं के साथ रतलामी सेव खाएंगे। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में भाजपा के समर्थन में चल रही आंधी अद्भुत है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली में बैठकर गुणा भाग करने वालों का हिसाब किताब बिगड़ गया है।
मोदी बोले जनता भाजपा पर तब से भरोसा करती है जब भाजपा को कम लोग जानते थे परंतु आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। ये वही भाजपा सरकार है जिसने कोरोना जैसी संकट की घड़ी में देश को पिछड़ने नहीं दिया नहीं दिया। ये वही भाजपा सरकार है जिसने चंद्रमा पर देश का झंडा गाड़ दिया है। लोग आज कहते हैं एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी।
कांग्रेस के दो नेताओं के बीच चल रहा कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटीशन
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होने कांग्रेस पर मंच से जमकर हमला किया। मोदी बोले कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोपू बचा है एमपी में विकास के लिए ठोस रोड मैप क्या होता है, कांग्रेस को नहीं पता। कांग्रेस के डायलॉग फिल्मी है, कांग्रेस की घोषणा फिल्मी है और कांग्रेस के नेता भी फिल्मी है। कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटीशन चल रहा है और अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। यह अपने चेलों को बताते हैं यह पहले अपने कपड़े फाड़ेंगे फिर उनके कपड़े फाड़ेंगे, बाद में जनता के कपड़े फाड़ेंगे। पीएम जनता से बोले अगर कांग्रेस को मौका मिलेगा तो जनता के कपड़े फाड़ देंगे इसलिए इनको मौका नहीं देना है।
दोनों नेता अपने बेटों के लिए लड़ रहे
कांग्रेस मतलब हजारों करोड़ का घोटाला, कांग्रेस मतलब दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार, कांग्रेस मतलब बीमार राज्य बनाने की गारंटी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश में दाल गलने वाली नहीं है। यह कांग्रेस के दोनों नेता अपने बेटों के लिए लड़ रहे हैं। दोनो अपने बेटो को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते है।
4 बजकर 20 मिनट पर मोदी ने अपने भाषण में कहा यह मेरी गारंटी है आपका सपना ही मोदी का संकल्प है गरीब से गरीब परिवार को समर्थ बनाना भाजपा का संकल्प है।
रतलाम में 90 हजार घर गरीबों के लिए बनवाए
भाजपा ने चार करोड़ से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को दिए हैं रतलाम में भी 90 हजार घर गरीबों के लिए बनवाए हैं जिसमें ज्यादातर रजिस्ट्री बहनों के नाम पर है और बहनों की बात होती है तो मामा याद आ जाते हैं।
4 बजकर 25 मिनट पर मोदी ने कहा 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना दिसंबर में पूरी हो रही है अब मोदी ने निश्चय किया है इसे 5 साल तक बढ़ाएंगे।
सभी से एक काम करने के लिए आग्रह किया मोदी ने
सभा में मौजूद जनता से मोदी ने कहा आप इतनी बड़ी संख्या में आए हैं आपके दर्शन करने का मुझे लाभ मिला है। और सभी से एक काम करने के लिए आग्रह किया मोदी ने कहा चुनावी काम नहीं है यह मेरे लिए कह रहा हूं यहां से घर-घर जाएं और सबको कह मोदी जी रतलाम आए हैं और उन्होंने आपको प्रणाम किया है हर घर में माता-पिता बुजुर्गों को मेरा प्रणाम पहुंचेगा यही मेरी ताकत है 4 बजकर 35 मिनट पर मोदी ने अपना उद्बोधन समाप्त किया।
इसके पहले 4 बजकर 7 मिनट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माइक संभाला। सीएम ने कहा हमने बेहतर सरकार चलाने की कोशिश की हमने जितने विकास कार्य किया कांग्रेस ने कभी नहीं किया। सीएम ने जनता से आग्रह किया और कहा के कमल के फूल पर बटन दबाकर सभी उम्मीदवारों को जिताएं।
1 बजकर 45 पर महिला कार्यकर्ताओं को आगे ब्लॉक में आने के लिए मंच से कहा गया। जिससे महिला कारकर्ताओं में आगे आने के लिए होड़ लग गई। कई महिलाएं कुर्सी उठाकर चली।
1 बजकर 57 मिनट पर साइड के मंच पर मौजूद बैंड ने जय जय सियाराम के नारे लगवाए।
2 बजकर 2 मिनट पर साइड वाले डॉम में मौजूद कार्यकर्ताओं को बीच वाले डॉम में भेजा गया जिससे कार्यकर्ताओं में भगदड़ भी मची। कई कार्य करता है कुर्सी उठाकर बीच वाले डॉम में भागे।
2 बजकर 3 मिनट पर भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा गीत बजने लगा। इस गीत के बजते ही सभी महिला कार्यकर्ता झूम उठी।
2 बजकर 7 मिनट पर एक ही नारा-एक ही नारा जय जय श्री राम के नारे से पूरा पांडाल गूंज उठा।
2 बजकर 09 मिनट पर संसद गुमान सिंह डामोर मंच पर पहुंचे।
2 बजकर 12 मिनट पर शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप मंच पर पहुंचे इनके साथ सैलाना विधानसभा प्रत्याशी संगीता चारेल, सांसद गुमान सिंह डामोर, सांसद सुधीर गुप्ता भी मंच पर पहुंचे।
2 बजकर 29 मिनट पर सांसद सुधीर गुप्ता का संबोधन शुरू हुआ। 2 बजकर 32 मिनट पर उन्हें बीच में रोकते हुए संचालनकर्ता ने मंच से कार्यकर्ताओं को अंदर आने और कुर्सी पर बैठने के लिए आग्रह किया। 2 बजकर 35 मिनट पर सांसद सुधीर गुप्ता ने पुनः माइक थामा और जनता को संबोधित करना शुरू किया।
2 बजकर 44 मिनट पर जावरा विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेंद्र पांडे मंच पर आए।
तीनों सांसदो ने जनता को संबोद्वित किया। तीनों सांसदो ने अपने उद्बोधन में भाजपा की कार्यो का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के दौरान मंच पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रतलाम जिले से शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तेजबहादूर सिंह चौहान, रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा उपस्थित रहे।