खबरगुरू (वॉशिंगटन) 14 फरवरी। पीएम मोदी अपना दो दिनों का अमेरिका दौरा समाप्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अमेरिका के वॉशिंगटन से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात कर तमाम मुद्दों पर बात की। ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर (मोलभाव करने वाला) बताया। उन्होंने कहा कि PM मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। वो मुझसे से भी बेहतर नेगोशिएटर हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की यह यात्रा बहुत ही सार्थक रही। मेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों और आतंकवाद से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर बात हुई। मोदी ने तुलसी गबार्ड को अमेरिका की शीर्ष खुफिया अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई भी दी।