खबरगुरु (नई दिल्ली) 25 दिसंबर।
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 141 करोड़ वैक्सीन के अहम लक्ष्य को हम पार कर चुके हैं। Vaccination को लेकर हमने लगातार काम किया है। हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों को तीन जनवरी से वैक्सीन लगेगी।
पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया कि देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, 1.40 हजार ICU बेड हैं, 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं। राज्यों को ज़रूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है।
पीएम ने अब हेल्थ वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज का भी ऐलान कर दिया है। उनके मुताबिक 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को प्री कॉशन डोज दी जा सकेगी। इसके अलावा 60 साल ऊपर वाले जिन्हें कोई Comorbidity है, उन्हें प्रीकॉशन डोज देने की बात कही गई है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नए साल का स्वागत करने के उत्साह में स्वास्थ्य को भूलने से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, हम साल के अंतिम सप्ताह में हैं। 2022 आने ही वाला है। आप सभी 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन उत्साह और उमंग के साथ ही ये समय सचेत रहने का भी है।