प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी राज्य गुजरात में सोमनाथ मंदिर के दौरे को लेकर कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो पहले दलित आइकन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर वोट मांगती थीं, अब ‘बाबा भोलेनाथ’ भगवान शिव को याद कर रही हैं. आंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसम्बर को राष्ट्र द्वारा मनाए जाने के एक दिन बाद आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने बाबा साहेब के समावेशी भारत के सपने पर अमल किया है, जो हर नागरिक को उसके जाति, धर्म और विश्वास से परे समान अवसर प्रदान करता है.
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने गुजरात चुनाव प्रचार की शुरुआत मंदिर में माथा टेककर की थी. अभी तक वह प्रचार के दौरान ही करीब 20 से ज्यादा मंदिरों में माथा टेक चुके हैं. और बीजेपी इस पर ही निशाना साध रही है.