Today Saturday, 28th September 2024

Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम में गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख की ठगी, पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार

रतलाम में गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख की ठगी, पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार

खबरगुरू (रतलाम) 24 जून। गड़ा हुआ धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी चल रही है। रतलाम में कुछ लोगाें ने हेदर अली से गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि एक की तलाश की जा रही है।

22 जून को फरियादी हेदर अली पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा उम्र 62 साल नि.31 ताहिरपुरा चांदनी चौक रतलाम ने थाना माणकचौक रतलाम पर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि.शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ नि.बड़ोदिया के द्वारा उसके साथ दुकान में गड़ा हुआ धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। फरियादी से धोखाधड़ी कर दस लाख रुपये वसूल कर लिये तथा शेष बीस लाख के लिये आरोपीयो ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नही देने पर मारपीट की ।

धोखाधड़ी कर की तीस लाख रूपये की मांग

दिनांक 15 जून को रात्री 11.30 बजे अबु बकर ने फरियादी की दुकान की लाईटे तथा कैमरा बंद करवाया और दुकान का शटर गिरा कर दुकान में खुदाई करवाने लगा। अचानक से बाबा नि.बड़ोदिया का निचे गिरवा दिया और मरने का नाटक करवाने लगा। फरियादी से बोला कि खुदाई करने मे देर कर दी है इसलिये बाबा मर गया है । बाबा भी उनके साथ मरने का छल करने लगा व फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपये की मांग की व फरियादी से दस लाख रुपये धोखे से वसूल कर लिये तथा शेष बीस लाख के लिये आरोपीयो ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नही देने पर मारपीट की ।

थाना माणकचौक रतलाम पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 336/24 धारा 420,417,327,120-बी भादवि का पंजीबद्ध किया । निरी. रणजीत सिंगार थाना प्रभारी थाना माणकचौक के नेतृत्व में थाने पर पुलिस टीम का गठन किया गया । 6 घंटे के भीतर ही आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि. रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा धोखाधड़ी कर लिये गये रूपयो में से 01 लाख रूपये को पुलिस ने बरामद कर लिया है ।  गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार रतलाम जेल भेज दिया है। शेष आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बडोदिया का फरार होकर तलाश जारी है।

ये है आरोपी

01.अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि.शैरानीपुरा रतलाम मोन.9755332481
02.अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम मोन.8982561999
03.युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम
04.बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बडोदिया

मामले को सुलझाने में इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने एंव उनसे रूपये की बरामदगी में थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरी. रणजीत सिंगार, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि. छोटेलाल यादव , प्र.आर. 373 नारायणसिंह जादोन , प्र.आर.419 दिलीप रावत , प्र.आर. सुधीर राठोर , आर.722 चन्द्रशेखऱ , आर.526 मुकेश गणावा , आर.875 रणवीर सिंह , आर.विरेन्द्र बारोठ , आर. चन्द्र मार्को , आर. महेन्द्र सिहं चुण्डावत , आर. संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Share This Post

Dr. Himanshu Joshi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read also x

error: Content is protected !!