खबरगुरु (रतलाम) 4 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार तथा एसडीओपी सैलाना बी.आर.सोलंकी के निर्देशन मे सैलाना मधुबन ढाबे पर गोली चलाने वाले अज्ञात आरोपी का खुलासा करने व चार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विक्रम पिता समरथ जाट उम्र 25 साल नि.धतुरिया, प्रदीप पिता भंवरलाल जाट उम्र 21 साल नि.मुदड़ी, बलराम पिता हीरालाल महार उम्र 23 साल नि.मुदडी, विनोद पिता मोहनलाल शर्मा उम्र 25 साल नि.धतुरिया के नाम शामिल है।
यह है घटना
सैलाना बायपास पर स्थित मधुबन ढाबे के संचालक भेरु भोई व अन्य भोई समाज के लोगो पर जाट समाज के आरोपीयो द्वारा पुर्व मे मारपीट व प्राणघातक हमला कर चोटे पहुचाई थी। घटना करने वाले आरोपी राहुल जाट नि.रामगढ व संदीप जाट नि.सकरावदा जो वर्तमान मे सैलाना उप जेल मे बंद है जिनके द्वारा घटना के आरोपीयो के मुलाकात पर मिलने के लिए सैलाना जेल पर मार्च 17, 24, 30 तारिख को बुलाया था और कैलाश भोई को जान से मारने की योजना बनाई थी।
योजनानुसार दिनांक 31 मार्च को शाम करीबन 07.15 बजे पल्सर व प्लेटिना मो.सा. पर कुछ लड़के आये ओर उनमे से एक मेहरुन रंग की फुल बाह की टी शर्ट पहने लड़के ने जो मास्क पहने व सिर पर काले रंग का गमछा बांधे था । काउण्टर पर विमल मांगी उस वक्त मधुबन ढाबे के काउंटर पर उपस्थित कैलाश भोई के नौकर राकेश पिता मोहनलाल खराडी भील उम्र 29 साल नि.आम्बा जैसे ही विमल देने लगा की उक्त लड़के ने एक देशी पिस्टल से उसके उपर फायर कर दिया और वहा से सभी मो.सा. से भाग निकले , फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अपराध क्र. 111/21 धारा 307, 34 भादवि ,3(2) (v) sc/st act. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
टीम का गठन
अज्ञात आरोपीयो की तलाश एवं पतारसी के लिए बी.आर.सोलंकी SDOP सैलाना व कार्य.निरी.शिवमंगलसिह सेंगर थाना प्रभारी सैलाना के नेतृत्व मे अलग- अलग टीमो का गठन किया गया व तुरन्त नाकाबंदी कर आरोपीयो की तलाश हेतु रवाना की गई । गठीत टीम द्वारा घटनास्थल पर स्थित सीसीटीवी कैमरो की छानबीन करते गोली चलाने वाले की पहचान कान्हा पिता भंवर जाट नि. मुदड़ी के रुप मे हुई एवं घटनास्थल से फायर किया हुआ एक राउण्ड व खाली खोखा जप्त किया गया व कान्हा जाट के घर ग्राम मुदड़ी मे आरोपी के घर से आरोपी कान्हा द्वारा गोली चलाते वक्त पहने मेहरुन रंग की फुल बाह की टी शर्ट जिसपर GREATS लिखा हुआ व सिर मे बाधा हुआ काले रंग का एक गमछा बरामद किया गया । आरोपीयो की तलाश हेतु गठीत टीम को आरोपी की तलाश हेतु रतलाम , नामली ,खाचरोद ,उज्जैन , मुदड़ी , धतुरिया रवाना किया गया ।
अनुसंधान के दौरान पाया गया की 06 लोग 1.कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवर जाट नि.मुदड़ी 2.अजय पिता राजेश जाट नि.मुदड़ी 3. विक्रम पिता समरथ जाट नि.धतुरिया 4. प्रदीप पिता भंवरलाल जाट नि.मुदड़ी 5.बलराम पिता हीरालाल महार नि.मुदडी व 6. विनोद पिता मोहनलाल शर्मा नि.धतुरिया दिनांक 30.01.2021 को सैलाना उप जेल मे बंद आरोपी राहुल जाट नि.रामगढ व संदीप जाट नि.सकरावदा से मिलकर आपराधिक पड़यंत्र रचते हुए कैलाश भोई को मारने की योजना बनाई थी । मधुबन ढाबे के काउण्टर पर कैलाश भोई के स्थान पर उसका नौकर राकेश खराडी बैठा था जिसे कान्हा उर्फ जितेन्द्र जाट नि.मुदड़ी ने अपने उपरोक्त सभी साथीयो के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से जबड़े पर गोली मार कर फरार हो गये थे । जिससे प्रकरण मे धारा 115-बी व 120-बी भादवि का इजाफा किया जाकर सभी आरोपीयो की तलाश शुरु की गई ।
अनुसंधान हेतु गठीत टीम के द्वारा दिनांक 03 अप्रैल को ग्राम मुदड़ी व धतुरिया मे तलाश करते 1. विक्रम पिता समरथ जाट नि.धतुरिया 2.प्रदीप पिता भंवरलाल जाट नि.मुदड़ी 3.बलराम पिता हीरालाल महार नि.मुदडी 4. विनोद पिता मोहनलाल शर्मा नि.धतुरिया को पकड़ा व घटना के संबध मे पुछताछ करते उनके द्वारा सैलाना जेल मे बंद आरोपी राहुल जाट व संदीप जाट की योजनानुसार मधुबन ढाबे पर गोली चलाने की बात स्वीकार की जो उक्त चारो आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त प्लेटिना मो.सा.जप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपीयो से फरार आरोपी व घटना के संबध मे बारिकी से पुछताछ की जा रही है । मुख्य आरोपी कान्हा जाट नि.मुदड़ी व अजय जाट नि.मुदड़ी की तलाश करते घटना के बाद से ही फरार होना पाया जिनकी तलाश की जा रही है । आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र जाट के विरुध्द बिलपांक थाने पर हत्या का व अजय़ जाट के विरुध्द चोरी का प्रकरण पंजीबध्द होना पाया गया । घटना के मुख्य षड़यंत्रकारी आरोपी संदीप जाट व राहुल जाट जो उप जेल सैलाना मे बंद है न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आरोपीयो को पुनः गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर कार्यवाही की जानी है ।
गिरफ्तार आरोपी
विक्रम पिता समरथ जाट उम्र 25 साल नि.धतुरिया, प्रदीप पिता भंवरलाल जाट उम्र 21 साल नि.मुदड़ी, बलराम पिता हीरालाल महार उम्र 23 साल नि.मुदडी, विनोद पिता मोहनलाल शर्मा उम्र 25 साल नि.धतुरिया को गिरफ्तार किया है।
फरार आऱोपी
कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवर जाट नि.मुदड़ी थाना बिलपांक जिला रतलाम, अजय पिता राजेश जाट नि.मुदड़ी थाना बिलपांक जिला रतलाम फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
जेल मे निरुध्द आरोपी
संदीप पिता बाबूलाल जाट नि.सकरावदा, राहुल पिता शंकरलाल जाट नि.रामगढ जेल में है।
जप्त सामग्री
आरोपियो द्वारा घटना में उपयोग दो पहिया वाहन के साथ फायर किया राउण्ड व खाली खोखा, गोली चलाने वाले आरोपी का घटना के वक्त पहना टी शर्ट व गमछा पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियो को गिरफ्तार करने मे बी.आर.सोलंकी SDOP सैलाना, कार्यवाहक निरी. शिवमंगलसिह सेंगर थाना प्रभारी सैलाना, उनि मनोज पाटीदार, उनि ध्यानसिह सोलकी, कार्यवाहक सउनि मुकुटसिह, प्र.आऱ.385 लक्ष्मीनारायण, कार्यवाहक प्र.आऱ. 523 मुकेश शर्मा, कार्यवाहक प्र.आऱ. 284 सतीश यादव आर.804 माखनसिह, आर.980 सतीश परमार, आर.538 अनिल मर्स्कोले की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।