खबरगुरु (रतलाम) 10 अगस्त। रतलाम में बुधवार रात सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय ने हाट की चौकी पर हंगामा किया था। पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने घेराव समाप्त किया था।गुरुवार सुबह रतलाम पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेजा जा सकता है।
प्रदर्शन करने वालों पर भी कार्रवाई
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हाट की चौकी का घेराव कर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ 188 के तहत करवाई की है।