खबरगुरु (रतलाम) 2 जनवरी। आलोट पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन एनडीपीएस एक्ट की बड़ी कार्रवाई करते हुए अपना खाता खोला है। पुलिस ने एक हेयर सैलून की दुकान से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक जावरा के रहने वाले हैं और गांजा लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
आलोट पुलिस थाने के उपनिरीक्षक पंकज राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध स्थिति में शहर के अंजुमन कॉलोनी में घूम रहे हैं और उनके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस दल को सकिय कर अंजुमन कॉलोनी क्षेत्र में सर्चिंग के लिए भेजा गया। सर्चिंग के दौरान वारिस हेयर सैलून की दुकान पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में एक झोला लेकर बैठे हुए मिले। दोनों को हिरासत में लेकर नाम पूछा तो एक में सरवर पिता सुल्तान कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी जावरा के रूप में और दूसरे ने भी जावरा निवासी रुस्तम पिता सलमान हम माल उम्र 35 वर्ष के रूप में अपना नाम बताएं।
थैले में भरा मिला गांजा
दोनों के पास से मिले थैले की तलाशी लेने पर उसमें 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में केस पंजीबद्ध किया गया दोनों आरोपियों से बरामद गांजा की कीमत करीब ₹17000 है जबकि दोनों के पास से एक बाइक भी मिली भाई को भी जप्त कर लिया गया है।
सप्लाई करने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी जावरा निवासी रुस्तम और सर वर्क से पूछताछ की जा रही है। उनसे पता किया जा रहा है कि वह दोनों यह गांजा किससे लाए थे और किसे देने जा रहे थे।