खबरगुरू (रतलाम) 10 नवंबर। स्टेशन रोड थाना अन्तर्गत पुलिस ने अपहृत 11 वर्षीय मासूम बच्चे को 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक महिला से जान पहचान कर उसका विश्वास जीतने के बाद आरोपियों ने उसके 11 दिन की बच्चें का दवाई दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया। पुलिस ने बच्चें को सकुशल बरामद कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को फरियादिया रूबी जाटव पति रेन कुमार जाटव उम्र 32 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास , हाथीखाना रतलाम ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 27 अक्टूबर उसने एक लड़के को शासकीय अस्पताल मे जन्म दिया था। उसी दौरान अस्पताल मे एक अनजान महिला ने उससे जान पहचान कर उसका विश्वास जीत लिया। अनजान महिला द्वारा फरियादी को विश्वास में लेकर दिनांक 06 नवंबर को शाम करीब 07.30 बजे फरियादिया के नवजात बच्चे को जिसकी उम्र महज 11 दिन थी। दवाई दिलाने के बहाने से घर से अपहृत कर अपने साथ लेकर चली गई थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम का अपराध क्र 987/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत नवजात बालक उम्र 11 दिन की दस्तयाबी व अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा एवं सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के नेतृत्व मे थाना स्टेशन रोड व सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया । विवेचना के दौराने तथ्य आए कि घटना दिनांक से पूर्व थाना स्टेशन रोड चिता 05 के आरक्षक अभिषेक जोशी एवं नंदकिशोर मालवीय द्वारा एक संदिग्ध महिला जो स्टेशन व अस्पताल क्षेत्र मे कुछ समय से घूम रही थी। उससे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही मिला। आरक्षको द्वारा थाना स्टेशन रोड पर सूचना दी गई । थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला प्रधान आरक्षक कमरुनिशा द्वारा मौके पर पहुँच कर विस्तृत पूछताछ कर रुकसत किया था। घटना के बाद से संदेह होने पर फरियादिया को उक्त संदेही महिला का फोटो दिखाने पर फरियादिया द्वारा संदेही महिला की पहचान उक्त अज्ञात महिला के रूप की तथा नवजात को अपहृत उक्त महिला द्वारा ही बताया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व अन्य मुखबीर तंत्र की सहायता से उनि देवीलाल पाटीदार व टीम द्वारा अपहृत नवजात छोटू उम्र 13 दिन को 36 घंटे के भीतर दस्तयाब किया तथा आरोपी महिला रेखा उर्फ चन्दा भाभर व उसके साथी पति कालू यादव को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपी
1. चन्दा उर्फ रेखा भाभर पति कालू यादव उम्र 35 साल निवासी एकता कालोनी,नीमच
2. कालू पिता रमेश यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम अल्हड़ थाना मनासा जिला नीमच
विशेष भूमिका
उक्त अज्ञात महिला आरोपी की पहचान में आरक्षक 1062 अभिषेक जोशी एवं आरक्षक 213 नंदकिशोर मालवीय द्वारा की गई पूर्व कार्यवाही की विशेष भूमिका रही। आरक्षक अभिषेक जोशी एवम् नंदकिशोर मालवीय को उक्त हिकमत अमली के लिए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक बी आर वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप निरी. आशीष पाल , उप निरी. देवीलाल पाटीदार , उप निरी. शरीफ खान , प्रधान आरक्षक क्र 908 निलेश पाठक , महिला प्रधान आरक्षक 86 कमरुनिशा , आरक्षक क्र 217 पवन मेहता, महिला आर क्र 933 सरिता, प्र आरक्षक क्र 55 आदित्य गौर, सायबर सेल रतलाम से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक राहुल पाटीदार, आरक्षक तुषार सिसोदिया व आरक्षक क्र 136 लखन सायबर सेल नीमच आदि का सरहनीय योगदान रहा।