शहर में अघोषित रूप से होने वाली बिजली कटौती से नागरिक परेशान है. नागरिकों की शिकायत है कि समस्या को हल करने के लिए अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं. पुराने शहर के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कभी सुबह तो कभी दोपहर में तो कभी रात को बिजली गुल हो रही है. इसके चलते नागरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि घरेलू कामकाज प्रभावित होता है तो वहीं विद्यार्थियों ने भी नाराजगी जताते हुए बताया कि अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है. शिकायत है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी या तो फोन उठाते नहीं है या फिर समय नहीं बताया जाता है कि अखिर लाईट कब आएगी. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से रामको कंपनी द्वारा ठेके पर विद्युत तार और मीटर बदलने का कार्य किया जा रहा है लिहाजा बिजली बंद कर दी जाती है. नागरिकों का यह कहना है कि काम यदि किया जा रहा है तो पूर्व में सूचना क्यों नहीं दी जाती.
अघोषित रूप से होने वाली बिजली कटौती से नागरिक परेशान

Next post
जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया
admin
Related Posts
-
रतलाम: कान्वेंट स्कूल ने परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया, मौके पर पहुंचे महापौर, प्रिंसिपल को लगाई फटकार, जुर्माना लगाने और FIR के लिए कहा
-
बैकफुट पर ट्रंप : टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
-
रतलाम : महिला ने सल्फास की गोलियां खाई, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह