खबरगुरु (भोपाल) 19 अगस्त। आम आदमी को एक बार फिरझटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है। नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है। दिसंबर से लेकर अब तक करीब 275 रुपए सिलेंडर के रेट बढ़ चुके हैं।
कंपनियों ने मंगलवार से 14.2 किलोग्राम वाले LPG रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा कर दिया है। अभी तक भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा था, जो अब 865.50 रुपए हो गया है।
बढ़ी हुई कीमत को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन भी कर चुकी है
रसोई गैस की इस बढ़ी हुई कीमत को लेकर कांग्रेस भोपाल समेत प्रदेश भर में तीन से चार बार प्रदर्शन कर चुकी है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी तक भोपाल की सड़कों पर साइकिल चला चुके हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने नारा दिया था ‘अबकी बार, चौतरफा महंगाई की मार’।
. [box type=”shadow”]
14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम
दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है। यह बढ़त सोमवार रात से ही लागू हो गई है. कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 886 रुपये का, मुंबई में 859.5 रुपये और लखनऊ में 897.5 रुपये का हो गया है। इसी तरह 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम में भी 68 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसका दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है।
[/box]