खबरगुरु (रतलाम) 12 मार्च। जिले में 15 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी की जाएगी। इस बार भी स्वसहायता समूह और कृषक उत्पादक समूहों के माध्यम से गेहूं की खरीद कराई जएगी। चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 15 मार्च से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा। जिलेभर में कुल 13 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 12 गोदाम स्तरीय एवं 1 मण्डी स्तरीय केन्द्र शामिल है। 1 खरीदी केंद्र स्वयं सहायता समूह से है।
चना, मसूर और सरसों मार्कफेड के जिम्मे
चना प्रति क्विंटल 5,100 रुपये, मसूर प्रति क्विंटल 5,100 रुपये और सरसों की खरीद 4,650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी। जिले में यह खरीदी राज्य नियंत्रित मार्केटिंग फेडरेशन (मार्कफेड) के माध्यम से की जाएगी। जबकि गेहूं खरीदी के लिए एजेंसी मप्र सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन रहेगी। के जिम्मे है। चना, मसूर और सरसों के लिए नोडल एजेंसी कृषि कल्याण विभाग को बनाया गया है।
15 मई तक होगी इन फसलों की खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी एस एच चौधरी ने खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 15 मार्च से शुरू होगा, जो 15 मई तक चलेगा है। गेहूं की खरीदी 22 मार्च से 5 मई तक होना है। जिले में गेहूं उपार्जन के लिए 65 स्थान नियत किए हैं। इसमें से 38 स्थान गोदाम स्तरीय है एवं 27 केन्द्रो में मण्डी सहित समीति के गोदाम शामिल है। इसमें 2 स्वयं सहायता समूह एवं 1 किसान उत्पादक संस्था
शामिल है।
इस वर्ष गेहूं के लिए 49072 किसानों ने पंजीयन करवाया
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जिले में गेहूं के लिए 39269 किसानों ने पंजीयन करवाया था, जबकि इस वर्ष गेहूं के लिए 49072 किसानो ने पंजीयन कराया है। गत वर्ष जिले में मसूर के लिए 599 किसानों ने पंजीयन करवाया था, जबकि इस वर्ष मसूर के लिए 1370 किसानो ने पंजीयन कराया है। इसी प्रकार सरसो के लिए गत वर्ष 995 किसानो का पंजीयन हुआ था जबकि इस वर्ष 1639 किसानो ने पंजीयन कराया है।