Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

MPPSC प्री 2020 : शहर के 17 केंद्रों में होगी पीएससी परीक्षा, कोरोना पॉजिटिव के लिए भी केंद्र, अभ्यर्थी पढ़ लें ये नियम और गाइडलाइंस

खबरगुरु (रतलाम) 24 जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार को होगी। कोविड पाजिटिव भी परीक्षा दे सकेंगे, उनके लिए विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल को सेंटर बनाया गया है।

दो सत्रों में परीक्षा होगी, जिसमें 4030 अभ्यर्थी शामिल होंगे

25 जुलाई की सुबह 10.00 बजे से दो सत्रों में परीक्षा होगी, जिसमें 4030 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9:30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात प्रातः 9:55 बजे से 10:00 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा वास्तविक परीक्षा समय 10:00 से 12:00 तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात दोपहर 2:00 से 2:15 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा।

परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा

वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक रहेगा परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहन कर आ सकते हैं चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा एक्सेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहनने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड ,कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट ,टोपी वर्जित है।

[box type=”shadow”]

आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छाया प्रति भी मान्य की जाएगी

आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र आवश्यक रूप से देख कर ही प्रवेश देंगे केवल आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छाया प्रति भी मान्य की जाएगी, प्रवेश के पूर्व इस बात की जांच की जाएगी कि मूल फोटो परिचय पत्र प्रवेश पत्र पर लगे फोटो तथा अंकित नाम से आवेदक के फोटो का मिलान होता है मूल फोटो परिचय पत्र ना होने पर अथवा परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान ना होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा ऐसे परीक्षार्थी का नाम तथा अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाएगी सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा प्रत्येक केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम की भी व्यवस्था रहेगी

[/box]

यहां से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com और www.mponline.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!