खबरगुरु (रतलाम) 19 जुलाई। 16 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा। साथ ही जन-सेवा यात्राएँ, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। परंतु रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसा ही मामला रतलाम के नगरा में देखने को मिला है। जनता की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। रतलाम ग्रामीण विधायक को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल मामला बुधवार का है। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम के नगरा में गए थे। यहां ग्रामीणों ने विधायकजी को बारिश के पानी से जमा हो रहे कीचड़ और ट्रांसफार्मर की समस्या से रूबरू करवाया। लोगो ने खुलकर नाराजगी दिखाई। विधायक के आश्वासन के बाद लोगो ने विरोध बंद कर दिया। लोगो का कहना है यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे फिर विरोध करेंगे। यह पहला मामला नहीं है जब जनता ने ग्रामीण विधायक का विरोध किया है। बीतो दिनों ही ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिया के लिए जलसत्याग्रह किया था। हालांकि आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए थे और जलसत्याग्रह समाप्त किया था। ग्रामीण विधायक को अपने ही क्षेत्र में लगातार जनता के हाथों उपहास झेलना पड़ रहा है।
दिलीप मकवाना
रतलाम ग्रामीण विधायक