खबरगुरू (रतलाम) 3 दिसंबर। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रतलाम में सड़को पर उतरे हिन्दू समाज के लोग। मंगलवार को हजारों की तादात में जनआक्रोश रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। रैली कालिका माता मंदिर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। विरोध के समर्थन में कई व्यापारियों से अपने व्यापार-व्यवसाय बंद रखे। कलेक्टोरेट पहुंच कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और अराजकता के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार दोपहर 1 बजें से ही कालिका माता मंदिर पर लोग एकत्र होना शुरू हो गए थे। हजारो की तादात में नाराज हिंदुओ ने मंदिर परिसर से कलेक्टोरेट तक पैदल आक्रेश रैली निकाली। जनअक्रोश रैली में चल रहे हजारो लोगो ने अपना विरोध दर्ज किया। हाथों में तख्तियां थामे लोग कालिका माता मंदिर से कलेक्ट्रेट पंहुचे और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। । ज्ञापन के माध्यम से हिंदु समाज के लोगो ने बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदू समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। बांग्लादेश में हिंदु मंदिरों को निशाना बनाकर वहां हमला करने, तोड़ फोड करने, हिंदुओं की हत्या, हिंदु महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अभद्रता जैसी घटनाओं पर जमकर रोष जताया।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
जय जय श्री राम के लगे नारे
रैली के माध्यम से युवा, महिलाए और बुजुर्ग पैदल ही विरोध दर्ज कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली में जय जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता की जय, बांग्लादेश के हिंदुओ के सम्मान में नारी शक्ति मैदान में, बांग्लादेश में हिंदुओ पर अत्याचार बंद करो के नारो के साथ हिंदु समाज के लोगो ने अपना विरोध दर्ज किया। रैली को लेकर प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के प्रबंध कर लिए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल रैली के साथ चल रहा था।
देखें वीडियो