🔴 अभी तक नेता चुनते आये है, इस बार चुनें बेटा
खबरगुरु (रतलाम) 3 जुलाई। कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार मयंक जाट द्वारा मैराथन तरीके से रतलाम के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को प्रत्याशी मयंक जाट वार्ड क्र.10 में पार्षद प्रत्याशी अलीशा डेनियल एवं वार्ड क्र.12 में दीपमाला सोलंकी के साथ नागरिकों से रूबरू हुए। यहां जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने अपने वार्ड की समस्याएं बताई। मयंक जाट ने समस्याओं को सुन निराकरण का विश्वास दिलाया। क्षेत्र की जनता ने महापौर प्रत्याशी को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया।
[box type=”shadow” ]दोपहर में सुनी समस्या और शाम तक करवा दिया निराकरण
मनीष नगर मेंं रहवासियों ने दोपहर में जनसंपर्क के दौरान मयंक जाट को लाइट बंद होने से अंधेरा होने की समस्या बताई जिसे मयंक जाट द्वारा बंद लाइट को शाम तक ठीक करवाई गई और वार्ड के लोगो को विश्वास दिलाया की भविष्य में क्षेत्र की समस्या का त्वरित निराकरण ही मेरी प्राथमिकता होगी।
अभी तक वे नेता चुनते आये है, इस बार बेटा चुनें- मयंक जाट
विगत 17 सालों से मीठे पानी का इंतजार कर रहे स्थानीय नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने दो टूक शब्दों में कहा है कि वे इस बार परिवर्तन करने का ठान चुके है। जो भाजपा परिषदें विगत 15 सालों में हमें मीठा पानी तक नही दे सकी। उस पर अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए अब क्या भरोसा किया जाये? मयंक जाट ने वर्षो से त्रस्त नागरिकों को विश्वास दिलाया कि अभी तक वे नेता चुनते आये है, इस बार बेटा चुनें। बेटा अपने घर की हर समस्या का स्थायी समाधान जिम्मेदारी पूर्वक करने की शपथ लेता है।
मेरे महापौर चयनित होने पर सभी समस्याओं का निराकरण मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी
जनसम्पर्क के क्रम में रविवार को जाट ने पार्षद उम्मीदवार क्र. 12 में दीपमाला सोलंकी के साथ राम मन्दिर के सामने से कस्तूरबा नगर,रोटरी गार्डन, एम.बी.नगर, मनीष नगर, विधा विहार, तुलसी नगर,गृह निर्माण कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। पटरी पार के इस प्रमुख व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र में उनका नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। श्री जाट ने कहा इस क्षेत्र में मेरा बचपन बीता है। इस क्षेत्र से बचपन से लेकर आज तक नियमित जुड़ा रहा हूँ इसलिए यंहा की समस्याओं को बहुत अच्छे से जानता हूँ। मेरे महापौर निर्वाचित होने पर समस्याओं का निराकरण मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
यह थे साथ में
जनसम्पर्क में उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, वरिष्ठ नेता विनोद मामा मिश्रा, प्रेमलता दवे, जेम्स चाको, राजीव रावत, ईश्वर बाबा, राजकुमार जैन लाला, किशोर सिंह चौहान सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।