खबरगुरू (रतलाम) 3 नवंबर। रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर के जनसंपर्क की शुरुआत शुक्रवार को गांव नगरा में श्री राम मंदिर से हुई। सबसे पहले भगवान श्री राम दरबार एवं हनुमान जी के दर्शन कर शीश नवाया। इसके बाद ग्रामीणों के बीच पहुंचे। श्री डिंडोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण विधानसभा के जिस भी गांव मे जा रहे है वहां के ग्रामीणों में अपार उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों द्वारा श्री डिंडोर को फलों से तोला जा रहा है तो मंच बनाकर साफा बांध कर स्वागत सत्कार किया जा रहा है।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है। श्री डिंडोर एक दिन में 10 से अधिक गांवों के लोगों के पास पहुंच कर युवाओं से लेकर बुजुर्गों से मुलाकात कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में श्री डिंडोर को विजयश्री का तिलक लगाया जा रहा है। श्री डिंडोर भी अपने स्वागत सत्कार में विश्वास दिला रहे है कि कांग्रेस सरकार बनते ही ग्रामीण क्षेत्र की जो भी समस्या है उसे प्रमुखता से दूर किया जाएगा। मैं जनता का विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। ईटावाखुर्द में दिलीप कुमावत, दिनेश शर्मा, बंशीलाल, भुवन गुजरिया, राजाराम चंद्रवंशी, सुखदेव कुमावत, विशाल, पूर्व सरपंच राजीव कुमावत आदि बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने श्री डिंडोर का स्वागत किया। गांव शिवपुर में केले से तोलकर स्वागत किया।