राहुल गांधी चार दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे, पिछले कुछ दिनों से राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने की कवायदों ने जोर पकड़ा है. इससे पहले भी खबर थी कि राहुल के अध्यक्ष बनने की स्थिति में पार्टी में बड़े लेवल पर बदलाव दिख सकता है. राहुल 1 और 2 दिसंबर को केरल में रहेंगे, ताजपोशी के बाद राहुल गांधी के साथ दो नए नेताओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया में लाया जाएगा, जो अध्यक्ष बनने के बाद उनकी सहायता करेंगे| गुजरात चुनाव के मतदान की पहली तारीख, 9 दिसंबर के पहले राहुल पार्टी की कमान संभाल लेंगे|
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी इस बात की जानकारी अपने करीबी वरिष्ठ नेताओं को भी दे चुकी हैं|