राहुल गांधी ने आज आखिरकार सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की कमान संभाल ली. पिछले 19 सालों से उनकी मां सोनिया गांधी के हाथों में कांग्रेस की बागडोर थी, सोनिया गांधी ने जहां संवैधानिक मूल्यों को बचाने की बात रखी तो वहीं राहुल ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वो आग लगाते हैं. हम बुझाते हैं. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने राहुल को अध्यक्ष बनने का प्रमाणपत्र सौंपा. इसके बाद उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक पल है. यह देश और कांग्रेस के लिए खुशी का दिन भी है. यह भावनात्मक पल भी है.”
राहुल ने कहा, ‘एक बार आग लग जाती है, तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल है. बीजेपी के लोगों को यही समझाता हूं कि एक बार आग लग जाएगी तो उसे बुझाना मुश्किल, आने वाले समय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज देश भर में गूंजेगी. हर कार्यकर्ता मेरा परिवार है और हम उनके लिए लड़ेंगे.
कांग्रेस मुख्यालय पर आज जश्न का माहौल है. मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता ढोल बजाकर नाच रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर और मिठाई बांट कर अपनी खुशियों का इजहार किया.