राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में बतौर कांग्रेस अध्यक्ष पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है
राहुल ने कहा- टाटा नैनो फैक्ट्री को 33 हजार करोड़ दिया गया, एक गाड़ी भी नहीं दिखाई दी. बिजली पानी सब फ्री दिया गया, पर जनता को कुछ नहीं दिया गया. बीजेपी ने शुरुआत नर्मदा से की, ओबीसी, विकास की यात्रा की बात की पर बीजेपी अपनी पोजिशन मेंटेन नहीं कर पाई. पीएम अपनी आखिरी मीटिंग में कांग्रेस या अपनी बात कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने मंदिरों में दर्शन करने पर बीजेपी की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा , ‘’मैं जिस भी मंदिर गया वहां गुजरात के सुनहरे भविष्य की कामना की है. क्या मंदिर जाना मना है?’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं केदारनाथ भी गया था. क्या केदारनाथ गुजरात में है? मैं मंदिर नहीं जाता ये बीजेपी की अपनी स्टोरी है.’’, “45 हजार करोड़ का कर्जा है, इस उद्योगपति पर आपने क्यों दिया कॉन्ट्रैक्ट. सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में सीएससी से पूछा जाना चाहिए, पेरिस में डील कर लिया- क्या आपने इस कमेटी से पूछा. इसमें आज तक नहीं जवाब दिया”
93 सीटों पर कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 66.75 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे