इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि गुजरात का चुनाव एक तरफा होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मुझे गुजरात में ज्यादा कैंपेन करने को मना किया था लेकिन मुझे काम में इंट्रेस्ट है, रिजल्ट में नहीं. गीताजी में लिखा है- काम करो फल की चिंता मत करो. मैं उसी को मानता हूं. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक पुरानी विचारधारा वाली पार्टी है.
राहुल ने कहा कि गुजरात का चुनाव राहुल और मोदी के बीच नहीं देखा जाना चाहिए. ये चुनाव गुजरात की आवाम, किसान, नौजवान और महिलाओं के मुद्दों पर है.
राहुल ने कहा कि मेरी छवि कोई मेकओवर नहीं है. राहुल गांधी की ये सच्चाई है. बीजेपी ने उसे पैसे और अपने वर्कर्स के जरिए रोका था. बहुत पैसा लगा. बहुत सारे लोग लगाए गए थे. इमेज को खराब करने के लिए. मैं सच्चाई बोलता हूं. उसके वो रोक नहीं पाए, मेकओवर कुछ नहीं हुआ है.