खबरगुरू (जमशेदपुर) 30 जुलाई। झारखंड के सरायकेला में मंगलवार सुबह तकरीबन 3.40 बजे मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी पहले से ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास मंगलवार तकरीबन 3.40 बजे हुआ है। सूचना मिलते ही राहत तथा बचाव दल को मौके पर रवाना किया गया। हादसे के समय अधिकांश यात्री नींद में थे। घायलों को बड़ाबांस में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटनाएं एक ही समय पर हुईं या अलग-अलग वक्त पर।
रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-
चक्रधरपुर : 06587 238072
टाटानगर : 06572290324
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764