रेप के मामले में दोषी करार गुरमीत राम रहीम सुभाषचंद्र बोस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा था. वह इस फिल्म के जरिए बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री में पैर जमाना चाहता था. इससे पहले उसने ‘एमएसजी’ के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री मारी थी.
दो महीने बाद नवंबर से वह नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर काम शुरू करने वाला था. पहले की फिल्मों की तरह इसके लिए भी वह खुद ही अभिनय, लेखन और निर्देशन करता. साल के अंत तक उसकी योजना फिल्म को परदे पर ले जाने की थी. हालांकि, अब कोर्ट के फैसले के बाद उसके ये प्रोजेक्ट धरा रह गया. बता दें कि दो साध्वियों से रेप के 15 साल पुराने मामले में सीबीआई कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई है. उसके ऊपर जिस तरह के आपराधिक मामले चल रहे हैं, उसे देखते हुए जेल से बाहर आना नामुमकीन माना जा रहा है.