बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के हाथ एक और फिल्म लग गई है. वह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के सीक्वल में नजर आएंगे. बता दें अक्षय की यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी और फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थी. फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था और विपुल शाह इसके प्रोड्यूसर थे.
50 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह इस फिल्म का सीक्वल बनाने वाले हैं जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे और फिल्म का टाइटल ‘शेर सिंह’ होगा. इसके साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट एक दम नई होगी. हालांकि, अभी तक फिल्म के लिए हिरोइन तलाश जारी है.
वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वह जल्द ही ‘पद्मावती’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.