खबरगुरू (जयपुर) 5 दिसंबर । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त वो अपने घर पर ही थे, उसी वक्त कुछ बदमाश वहां पहुंचे। उनके घर के अंदर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जयपुर में नाकाबंदी कर दी है। जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां लगी हैं। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बदमाश स्कॉर्पियो में आए थे। हत्या के बाद वे गाड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग गए। स्कॉर्पियो में पुलिस को एक बैग, शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं।
मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर थे उसी वक्त कुछ बदमाश पहुंचे। पहले तो वे सोफे पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। करीब 10 मिनट बाद ही दो बदमाश उठे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गनमैन सहित चार लोग घायल हो गए। गनमैन सहित दो घायलों को इलाज के लिए सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या के बाद प्रदेशभर में पुलिस अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हत्यारों को पकड़ने के नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं। जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा को तलब किया है। राज्यपाल ने डीजीपी से गोलीकांड से जुड़े सभी तथ्यों पर जानकारी मांगी है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई के गैंग की तरफ से कुछ महीने पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इस बाबत उन्होंने जयपुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया था। इसमें कहा गया था कि बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा की तरफ से उन्हें धमकी दी गई है। अब हत्या के बाद बिश्नोई गैंग के एक कुख्यात गुर्गे रोहित गोदारा ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।