खबरगुरू (रतलाम) 17 सितंबर। रतलाम में 24 घंटे में 10 इंच बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, वहीं खेतों में भी पानी भरा हुआ देखा जा रहा है। भारी बारिश के अलर्ट का असर रतलाम में दिखाई दिया। लंबे समय तक बारिश की खेंच के बाद रतलाम जिले में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है । भारी बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया। रतलाम जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बजाना विकासखंड में 11 इंच बारिश दर्ज की गई है, वही रतलाम शहर में 10 इंच के करीब बारिश हुई । इस मानसून सीजन में अभी तक रतलाम जिले में शनिवार सुबह तक 47 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, वही रावटी में और सैलाना में 49 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया।
शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में जिले के रतलाम विकासखंड में 9.6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। आलोट में 1.5 इंच, जावरा में पौने 5 इंच, ताल में पौने 7 इंच, पिपलोदा में भी पौने 8 इंच, रावटी में 10 इंच , बाजना में सबसे अधिक 11 इंच, सैलाना में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए भी रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार और इंदौर जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मौसम विभाग ने जिला रतलाम में आगामी 2-3 दिनों तक अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया है और लगातार भारी वर्षा हो भी रही है। इस दौरान पिछले 36 घण्टो में लगभग 10 इंच से अधिक वर्षा भी हुई है। जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां हैं एवं हम सभी किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर पर हैं। कई मार्ग बंद भी हुए है। आगामी एक दो दिनो मे नदी, नालों मेँ पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन व ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। यद्यपि राजस्व, पुलिस, ग्रामीण व नगरीय विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत मंडल व अन्य शासकीय अमला संवेदनशील तरीके से कार्य कर रहा है तथापि सर्वजनों से अनुरोध है कि नदी, नालों, रपटों के ऊपर, दर्शनीय प्राकृतिक स्थानों आदि पर जाने से बचे। पुल पुलिया पर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जावेगी। हर एक मनुष्य का जीवन अमूल्य और बेशकीमती होने के साथ साथ उनके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। अतः सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहे।